पौंग बांध में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। पिछले कल विभिन्न प्रजातियों के 381 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं जिसके बाद अब तक पक्षियों को मरने की संख्या 3 हजार 409 हो गई है। विभाग ने मृत पक्षियों को उठाने और उन्हें प्रोटोकॉल के तहत डिस्पोज़ करने के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीमें बनाई है जो काम कर रही हैं।
याद रहे कि पौंग बांध का एरिया बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से लगातार सील चल रहा है। 9 किलोमीटर के एरिया को निगरानी पर रखा गया है। वन विभाग और पशुपालन विभाग पर मौके पर तैनात हैं और अलग अलग टीमें ग्राउंड पर काम कर रही हैं।