Follow Us:

कांगड़ा: टांडा अस्पताल में CT स्कैन मशीन का अभी भी करना होगा 2 माह का इंतजार

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में करीब 2 साल से सिटी स्कैन मशीन खराब है। इसके चलते मरीजों को दर दर की ठोकरे खाना पड़ रही हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन मशीन की मुरम्मत करवाने में विफल रहा है।

अब सरकार ने नई मशीन लेने के अनुमति टांडा अस्पताल को दे दी है जिसका बजट भी उपलब्ध करवा दिया गया है लेकिन उसके बाद भी अभी तक 2 से 3 माह का इंतजार लोगो को करना होगा क्योंकि जिस कम्पनी को मशीन खरीदने की जिमेदारी दी गई है। उसने सितंबर तक मशीन लाने और अक्तूबरर तक मशीन को स्थापित करने की बात कही है। ऐसे में 2 से 3 माह का समय और लगेगा और लोगों को अभी भी निजी अस्पतालों में जाकर यह सुविधा लेना पड़ेगी।

टांडा अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ भानु अवस्थी का कहना ही कि सरकार ने नई मशीन लेने की अनुमति दे दी है जिसका प्रोसेस शुरू कर दिया है। अक्तूबर तक लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।