नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया कल 24 तारिख से शुरू होने जा रही है। इसके लिए कांगड़ा जिला प्राशसन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने कहा कि 24 तारिख को प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। कांगड़ा जिला के नगर परिषद औऱ नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवार 24, 26 औऱ 28 दिसंबर को 11 से 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं।
डीसी ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी औऱ सैनेटाईजर की व्यवस्था होगी। इसके प्रयोग के लिए कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क के बिना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल प्रत्याशी और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन के अवसर पर अधिकतम दो वाहनों की ही अनुमति होगी।
चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट से नामांकन पत्र डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकेंगे। यदि कोई कोविड रोगी या संगरोध में रह रहा व्यक्ति निर्वाचन लड़ना चाहता है तो वह अपना नामांकन पत्र अपने प्रस्तावित या किसी अन्य प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष स्वयं नहीं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 31 दिसम्बर को 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने के तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चिन्ह जारी कर दिये जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार मतदान 10 जनवरी, 2021 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे।