Follow Us:

सड़क निर्माण की मांग को लेकर DC कांगड़ा के पास पहुंचे मनोह के ग्रामीण

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ठम्बा से मनोह स्कूल तक सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण डीसी कार्यालय धर्मशाला पहुंचे। 63 ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।  ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की कार्य सूची में इस सड़क को 2012-13 में विधायक प्राथमिकता के तहत शामिल किया था। लोक निर्माण का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से इस सड़क की फाइल को वन विभाग को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं किया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक, 500 से अधिक आबादी वाली गांवों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण इन गांव का विकास नहीं हो सका है। सड़क न होने से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 6 से 7 किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त सड़क का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए जिससे लोगों को राहत मिले।

चुनावी बेला में होती है कटाई-छंटाई

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब चुनाव आते है तो उक्त मार्ग की कटाई छंटाई के साथ आरडी के निशान लगाएं जाते है और बाद में   किसी को भी इसकी सूध नहीं रहती है। उन्होंने चेताया कि यहां पर भी मांग पूरी न हुई तो स्थानीय नेताओं का घेराव भी किया जाएगा।