जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में श़हीद जवान तिलक राज के माता-पिता को अपने बेटे पर गर्व है। श़हीद के पिता और माता कहती हैं कि उन्हें अपने लाडले की श़हादत पर नाज़ है, लेकिन साथ ही वे पाकिस्तान के खिलाफ़ मुंहतोड़ कार्रवाई की बात भी कहते हैं। हमने अपना बेटा ख़ोया है और दोबारा किसी के साथ ऐसा न हो, इसके लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साथ ही परिजनों ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि वे श़हीद की पत्नी या उनके बच्चों के बड़े होने पर उन्हें सरकारी नौक़री प्रदान करे।
लोक गायक थे श़हीद तिलक राज
तिलक राज हिमाचल के लोक गायक हैं। शहीद तिलक राज ने 'प्यारी मोनिका, मेरा सिद्दू बड़ा शराबी' को स्वयं लिखा और गाया था। उनकी इस पहाड़ी एलबल को खूब सराहा गया था। तिलक राज का जन्म 2 मई 1988 को हुआ था और वह वर्ष 2007 में सेना में भर्ती हुआ था। शहीद तिलक राज को पहाड़ी गानों का भी काफी शौक था।