Follow Us:

क़सौली की शुचिता ने IES में हासिल किया 16वां रैंक

डेस्क |

UPSC की ओर से आईईएस की परीक्षाओं की घोषणा कर दी गई है। इस बार हिमाचल की युवतियों में एक युवती ने भी प्रदेश का नाम चमकाया है। सोलन के क़सौली की रहने वाली शुचिता आरोड़ा ने IES में 16वां रैंक हासिल किया है। आईईएस परीक्षा में देश भर से करीब दो लाख युवा हर वर्ष अपने-अपने ट्रेड में बैठते हैं। भारत सरकार तीन चरणों को पार करने वाले युवाओं को आईईएस में चयनित करती हैं।  

दैनिक अख़बार कहता है कि शुचिता अरोड़ा एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है। उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली से की। आर्मी स्कूल डगशाई से जमा दो की पढ़ाई पूरी की है। शुचिता के पिता क़सौली सीआरआई में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एमएससी-बीएड हैं। 

शुचिता ने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और दोस्तों को देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा पास करने के लिए बहुत अधिक समय देने की जरूरत होती है।