लाहौल स्पीति में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। इसी बीच बताया जा रहा है बीआरओ के जवानों ने केलांग सराई में फंसे 200 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। सभी लोगों को पहचान के लिए सराई लाया जा रहा है, जहां से उनकी पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं, दूसरी ओर वायु सेना के विमान भी फंसे हुए लोगों की तलाश में हैं और अभी तक केवल 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद कोकसर और केलांग गए हैं और बारिश से हुए नुक्सान का ज़ायजा लिया जा रहा है। हेलिकॉप्टर के जरिये अभी तक ये पता चल पाया है कि कुंजुम पास में एक ट्रक औऱ बस फंसे हैं। वहीं, प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट्स भी दिए जा रहे हैं और पर्यटकों को निकाला जा रहा है।