Follow Us:

किन्नौर की पहाड़ियों पर ट्रैकरों के दो दल फंसे, एक ट्रैकर की मौत

विशेषर नेगी |

हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू से किन्नौर में ट्रैकिंग पर निकले 7 सदस्यीय दल में 1 व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रूपक कोलकाता निवासी के रूप में हुई है और ये दोनों पर्यटक बंगाली बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रोहडू के जांगलिक होते हुए 7 पर्यटक किन्नौर क्षेत्र में आ रहे थे लेकिन 4 पर्यटकों का ऊंचाई की वजह से दम घुटने लगा और वो चढ़ नहीं पाए जिस कारण वे रोहड़ू क्षेत्र की ओर वापस हुए। इनमें से तीन लोग ऊपर निकल गए जिनमें से एक कि मौत हुई जब कि एक घायल अवस्था में एक सुरक्षित है।

इसी के साथ उत्तराखंड से निकले 4 सदस्यीय ट्रैकरों का दल का भी अभी तक कोई पता नहीं चला है। उत्तराखंड से सांगला क्षेत्र के रूपिन पास में फंसे होने की सूचना है। उन्हें खोजने के लिए आटीबीपी की टीम रवाना हो गई है। जबकि वायु सेना का हेलिकॉप्टर से भी खोज जारी है। डीसी किन्नौर गोपाल चंद और एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि संचार सुविधा ठीक न होने से पर्यटकों की वास्तविक संख्या कितनी है पता नहीं चल रहा है।