कुल्लू में पानी की समस्या को पूरी तरह ख़त्म करने के लिए विभाग और परिषद ने अहम कदम उठाया है। यहां नगर परिषद और IPH विभाग ने सफल ट्रायल के बाद जिला में वॉटर एटीएम स्थापित कर दिए हैं। बकायदा एटीएम का काम पूरा भी हो चुका है और कुछ ही दिनों में ये एटीएम अपनी वॉटर सेवाएं देने के लिए चालू हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉटर एटीएम से 1 टाइम पर 20 लीटर पानी रिलीज़ किया जा सकेगा और इसके लिए लोगों को 15 रुपये खर्च करने होंगे। यानी कि अब प्लास्टिक बोटल ख़रीदने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ने वाली। वहीं, इसका इस्तेमाल करने के लिए विभाग एटीएम कार्ड भी जारी करेगा, जिसे स्वाइप करके भी पानी निकाला जा सकता है।
विभाग ने ये सारा काम अमृत योजना के तहत किया और कुल्लू श़हर में अभी तक कुल 11 वॉटर एटीएम लगाए गए हैं। इसके लिए बिजली और पानी के कनेक्शन भी फिट कर दिए गए हैं। विभाग का क़हना है कि इस योजना के तहत एटीएम स्थापित करने के लिए कुल 4 लाख का खर्च आया है। पहले जो ट्रायल किया गया था वे पूरी तरह सफल रहा है, जिसके चलते इसे कंटिन्यू किया गया है।