कुल्लू चेष्टा स्कूल में हुए जातीय भेदभाव मामले में इन्वेस्टीगेशन कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीसी कुल्लू को सौंप दी गई है। आब डीसी कुल्लू इस रिपोर्ट को फाइनल कर निदेशालय भेजने की तैयारी में है। एक घंटे के भीतर यह रिपोर्ट आनलाइन निदेशालय भेजी जाएगी।
कार्यकारी एसडीएम सन्नी शर्मा की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी ने अढ़ाई दिनों में मामले की जांच पूरी कर ली है। वहीं, जांच कमेटी द्वारा पूरी की गई जांच में क्या-क्या पहलू सामने आए हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन, बताया जा रहा है स्कूल स्टाफ, प्रधानाचार्य, एसएमसी अध्यक्ष समेत मिड-डे-मील बनाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ स्कूली बच्चों ने खुलकर ब्यान दिया है। लिहाजा, स्कूल के तमाम स्टाफ की नौकरी पर भी तलवार लटकती नज़र आ रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम के दौरान चेष्टा स्कूल में बच्चों से जातीय भेदभाव किया गया था, जिसके बाद बच्चों ने खुद डीसी को इस बारे में पत्र लिखकर शिकायत की।