कुल्लू जिला में 25 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने अर्ल्ट जारी किया है। डीसी यूनुस ने कहा कि मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए जिलावासी और बाहर से आने वाले पर्यटक विशेष ऐहतियात बरतें। नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोग भी सुरक्षित स्थानों पर ही रहें और उफनते नदी-नालों के पास न जाएं।
डीसी ने कहा कि भारी बारिश के दौरान भूस्खलन और चट्टानों के खिसकने से भारी नुक्सान हो सकता है। मंडी-मनाली नेशनल हाईवे को चौड़ा करने के कार्य के कारण ऐसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। लिहाजा, इस मार्ग से गुजरते समय भी वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें। जिला में किसी भी तरह की आपदा या नुक्सान की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर दी जा सकती है।