कुल्लू के निरमंड से ग़ायब हुए एक बच्ची सहित 6 बच्चे सोलन के परवाणू में मिले हैं। मंगलवार को पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला है। हालांकि, बच्चे काफी सहमें जान पड़ते हैं, जिससे उनसे कोई बात अभी तक नहीं की गई। वहीं, पुलिस बल भी पूरी जांच और पूछताछ के बाद ही इनके यहां पहुंचने की बात साफ करेगा।
याद रहे कि कुल्लू के पुलिस थाना निरमंड में 24 नवंबर को 6 नाबालिग बच्चों के गायब होने का मामला दर्ज हुआ था। लापता सभी बच्चों की उम्र 15 से 17 के बीच बताई जा रही थी, जो निरमंड में कोई आईटीआई तो कोई कॉलेज के छात्र हैं। आख़िरी बार इन बच्चों को निरमंड के देवढांक में देखा गया था और बाद से उनके मोबाइल भी बंद आ रहे थे। प्राथमिक जांच में पुलिस ने किडनैपिंग का अंदेशा लगाया था, लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे यहां कैसे पहुंचे…??