कुल्लू-मनाली में बढ़ते देह व्यापार के धंधे पर जनता ने विरोध जताया है। शनिवार को स्थानीय लोगों सहित होटल एसोसिएशन और बाकी संस्थाओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर धंधे में मिलीभगत के आरोप लगाए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित लोगों ने कहा कि शहर में धंधा चरम सीमा पर है। पिछले 2 साल में कई मामले सामने आए, लेकिन बजाय इसके कम होने के धंधा लगातार बढ़ रहा है। इसमें पुलिस की कुछ नाकामियां सामने आ रही हैं, जिसके चलते धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। एक महिला व्यवसायी पुष्पा तलवार ने कहा कि शहर में शाम को परिवार संग घूमना मुश्किल हो गया है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर और महासचिव मुकेश ठाकुर ने कहा कि देह व्यापार चलाने वाले होटलों पर एसोसिएशन कड़ी कार्यवाई करेगी। एसोसिएशन ने तीन टीमों का गठन किया है जो शक के आधार पर होटलों में छापेमारी करेंगी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि टीसीपी की औपचारिकताओं को सरल करें ताकि होटल संचालकों की समस्याएं दूर हो सकें।