भुंतर से लाहौल के लिए बुधवार को एक उड़ान भरी गई, जिसमें 39 लोगों रोहतांग दर्रा के आर-पार हुए। जानकारी के अनुसार, भुंतर से राबा और तिंदी के लिए संयुक्त रूप से उड़ान भरी गई। इसमें राबा और तिंदी से तीन मरीजों को भी भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया और वहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।
कुल्लू स्थित लाइजिंग अधिकारी शेर लाल ने बताया कि आज लाहौल के लिए आपातकालीन उड़ान भरी गई, जिसमें भुंतर से राबा और तिंदी के लिए 20 यात्रियों को पहुंचाया गया। हालांकि शेडयूल के अनुसार बुधवार को चंबा के किलाड़ के लिए उड़ान होनी थी, लेकिन लाहौल के राबा और तिंदी में मरीज होने के कारण आपातकालीन उड़ान करवाई गई।