हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी जहां पर्यटकों के लिए बेशक आनंदमय है, लेकिन साथ ही कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बना हुआ है। इसी बीच पहले जहां सैकड़ों यात्रियों बर्फबारी के चलते कोकसर में फंसे थे, वहीं अब उदयपुर में दूल्हा-दुल्हन और कुछ बाराती फंस गए हैं। बारात कुल्लू से लाहौल की मयाड़ घाटी गई थी और जब वापस लौटने लगी तो बर्फबारी ने उनकी राह रोक दी।
बहरहाल, प्रशासन ने सभी लोगों की व्यवस्था रेस्ट हाउस में कर दी है और सभी के खाने-पीने का उचित प्रबंध भी हो चुका है। लेकिन, अभी दुल्हन लेने गई बारात वापस नहीं लौटी। मौसम के इस मिज़ाज ने जिन यात्रियों के कदम रोक दिए आगामी दिनों में उनकी मुश्किलें ओर भी बढ़ सकती है। क्योंकि मौसम जिस तरह खराब हो रहा है, जाहिर है उससे बर्फ का दौर जल्दी नहीं थमने वाला।
एसडीएम उदयपुर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बारातियों के ठहरने के पूरे प्रबंध किए हैं और मार्ग खुलने पर इन्हें कुल्लू के लिए रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही कोकसर में भी 46 लोग फंसे है, जिनके खाने और रहने का प्रशासन ने प्रबंध किया है।