अश्वनी कुमार चौधरी ने उपायुक्त लाहौल स्पीति का कार्यभार सम्भाल लिया है। वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि वह इस जिला में बतौर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के पद पर ढाई वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान की है और यहां की भोगोलिक परिस्थितियों और स्थानीय समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जिले के लोगों तक पंहुचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जिला में कार्यरत अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिए कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं ताकि उन्हें उनका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने यह अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों की दिनचर्या के कार्यों को सकारात्मक सोच के साथ प्राथमिकता के साथ निपटाएं ताकि लोगों का प्रशासन और सरकार के प्रति विश्वास बढे़।