➤ मंडी में सुमा नाले में चचेरे भाई बह गए एक की मौत एक लापता
➤ कांगड़ा के थुरल में भूस्खलन से 10 फीट तक जमीन धंसी कई मकान दबे
➤ पूरे हिमाचल में 653 सड़कें और 1205 बिजली ट्रांसफार्मर बंद भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी जिले के पंडोह पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले शिवाबदार के सुमा नाले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। गांव के लोग जब सायर पर्व से लौट रहे थे तो अस्थायी लकड़ी की पुलिया टूट गई औरमंडी में सुमा नाले का कहर, दो भाई बहे, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी दो चचेरे भाई तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतक की पहचान सुमा गांव के प्रेम सिंह के रूप में हुई है जबकि मनोहर लाल लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच कांगड़ा जिले की थुरल तहसील के गरडेड़ गांव में तड़के सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ। इस हादसे में लगभग 10 फीट तक जमीन धंस गई और कई मकान मलबे में दब गए। गांव के सभी परिवारों को प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में किसी को भी आगे जाने से रोक दिया है क्योंकि लगातार भूस्खलन हो रहा है।
बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र में बारिश से बिजली बोर्ड को बड़ा नुकसान हुआ। कई बिजली के खंभे उखड़ गए हैं और कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है। बोर्ड के कर्मचारी फील्ड में डटे हुए हैं और जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र में बारिश ने सड़कों को दलदल बना दिया है। नलवाड़ी-तलमेहड़ा जोल सड़क और थानाकलां-भाखड़ा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
प्रदेशभर में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे तक राज्य में 653 सड़कें बंद, 1205 बिजली ट्रांसफार्मर ठप और 160 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित रहीं। मंडी जिले में अकेले 313 सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग शिमला ने जानकारी दी है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में 22 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात नगरोटा सूरियां, भटियात, सुंदरनगर, सलापड़, कांगड़ा और मंडी समेत कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।



