राज्य सरकार ने डॉक्टर डेज़ी ठाकुर को हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के तौर पर तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव लागू होगा। सरकार ने आयोग में गैर-अधिकारिक सदस्यों के तौर पर इंदू बाला, सुषमा भट्ट और मंजरी नेगी को भी तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया है।