Follow Us:

मंडी: बिना परमिशन से सवारियां ले जा रही बसों पर कसा शिकंजा, किए चालान

बीरबल शर्मा |

देव भूमि टैक्सी ऑपरेटरज यूनियन की शिकायत पर मंडी से पालमपुर बिना परमिशन से खचाखच सवारियां भर कर जा रही बसों को चेक करके उनके चालान किए गए। पालमपुर भर्ती के लिए जा रहे युवाओं को एचआरटीसी की बसों औऱ टैक्सियों के माध्यम से भेजा गया। देव भूमि टैक्सी ऑपरेटरज यूनियन के सदस्यों ने बताया कि बीते रोज जब कुछ निजी बस ऑपरेटरज बिना परमिशन के युवकों को बसों में भर कर पालमपुर ले जा रहे थे तो इस बारे में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी औऱ एचआरटीसी प्रबंधन को सूचित किया गया।

इस पर एक संयुक्त अभियान चलाकर बिजनी में इन बसों को रोक कर चेक किया गया और पाया गया कि यह बिना परमिशन से युवाओं को खचाखच भर कर ले जा रहे थे। इस पर उनके चालान किए गए और युवाओं को एचआरटीसी की बसों व टैक्सियों के माध्यम से पालमपुर जहां पर मंडी जिले के युवाओं के लिए सेना की भर्ती चल रही है भेजा गया।

यूनियन का कहना है कि शिवरात्रि मेले के दौरान भी इसी तरह से कुछ निजी बस ऑपरेटरज करते हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने का भरोसा यूनियन को दिया है।