रविवार को प्रदेश भर में नगर स्थानीय निकाय संस्थानों के कार्यकारी अधिकारी और सचिव पदों के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें मंडी जिले में 2211 परीक्षार्थियों ने टेस्ट दिया। इनमें 5 परीक्षार्थियों ने कोविड केयर सेंटर छिपणू में विषेश सुरक्षा इंतजामों के बीच टेस्ट दिया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि जिले में 3880 उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रबंध किया गया था मगर 2211 ही परीक्षा देने पहुंचे जबकि 1669 गैरहाजिर रहे। जहां छिपणू कोविड केयर सेंटर कोविड मरीजों औख उनके संपर्क में आए उम्मीदवारों के लिए स्थापित किया गया था वहां पर पांच उम्मीदवारों ने अपना टेस्ट दिया। जिले में इसके लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें प्रवेश से पहले सबका हेल्थ चेक किया गया।