Follow Us:

मंडी: नए साल पर पुलिस का विशेष अभियान, 12 लोगों के कटे चालान

सचिन |

नए साल के अवसर पर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए देर रात तक वाहनों की गहन चेकिंग की। शाम के समय शुरू की गई विशेष कार्रवाई देर रात तक चली।

कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 12 वाहन चालकों के शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए चालान काटे। डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे-21 पर विभिन्न क्षेत्रों में तेज रफ्तारी और नशे में धुत वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। नववर्ष पर मनाली जाने और आने वाले पर्यटकों पर विशेष अभियान चलाया गया था। इस विशेष अभियान का मकसद प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न देने को लेकर किया गया था।

उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के दौरान हर वाहन की चेकिंग की गई और देर रात नशे में धुत लगभग 12 चालकों के चालान किए गए हैं। नववर्ष जैसे विशेष अवसर को सभी शहरवासी खुशी से मनाएं और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। आगामी दिनों में भी शराब पीकर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की अवेहलना करने को लेकर पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा।