मंडी के सराज विधानसभा हल्के की बागाचनोगी पंचायत में शनिवार को एक हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ये लोग पहाड़ी से पत्थर निकाल रहे थे। इसके लिए जो इन्होंने ब्लास्टिंग की तो वह इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को 108 एम्बुलेंस सुविधा से मंडी जोनल अस्ताल उपचार के लिए भेज दिया है। घायलों की पहचान 31 वर्षीय बलदेवए 55 वर्षीय रमेश और 41 वर्षीय काशू निवासी धवास के रूप में की गई है।
एसएचओ जंजैहली गोपाल चंद ने घटना की पुष्टि की है। पीएचसी बागाचनोगी के प्रभारी डॉ पवन शर्मा ने बताया कि काशु की हालत नाजुक है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडी जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएचओ गोपाल चंद ने बताया कि पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग कहां से लाई गई। इसकी जांच की जाएगी।