Follow Us:

जातीय भेदभाव मामले में बोले समाज सेवी, सरकार जल्द करे उच्च कार्रवाई

पी. चंद |

मंडी शिवरात्रि भोज में दलितों के साथ हुए जातीय भेदभाव को लेकर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच द्वारा जातीय भेदभाव करने वालों को निर्दोश बताना और उनकी पैरवी करना कहीं ना कहीं जातिवाद भेदभाव अस्पृश्यता को बढ़ावा देना है। सरकार को तुरंत इस मंच के संयोजक पर और कार्यकारिणी के सदस्यों पर FIR दर्ज करने के आदेश पारित करने चाहिए। ये बात समाज सेवी रवि कुमार दलित ने कही।

रवि कुमार ने कहा कि यह मंच संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ काम कर रहा है और छुआछूत भेदभाव फैलाने वाले दोषियों की वकालत कर रहा है। जातीय भेदभाव करने वालों को आश्रय प्रदान कर रहा है। सामान्य वर्ग संयुक्त मंच द्वारा आरोपियों के पक्ष में बैठक करना दुर्भाग्यपूर्ण और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ एकत्रित होना सरेआम कानून के खिलाफ खड़े होना है। इस मंच के अध्यक्ष और सदस्यों पर एफ आई आर दर्ज करें ऐसे संगठनों की वजह से समाज के अंदर जातीय भेदभाव छुआछूत भेदभाव को बढ़ावा मिल रहा है।