हिमाचल के मंडी संसदीय सीट पर कई जगहों पर EVM ख़राब होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, नाचन में कई जगहों पर सुबह सवेरे ही ईवीएम में दिक्कत आ रही है। ईवीएम ख़राब होने से जहां मतदाताओं को परेशानी हो रही है, वहीं वोटिंग करने वालों की लाइन भी लगातार बढ़ती जा रही है।
इसके साथ ही ऊना के बूथ नंबर-92 राजकीय प्राइमरी स्कूल संतोषगढ़ और बूथ नंबर-95 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स स्कूल संतोषगढ़ में EVM में कुछ फॉल्ट होने के कारण निर्धारित समय से अब तक वोटिंग शुरू न हो पाई है। शेष जिला में सुचारू रूप से वोट सामान्य तौर पर हो रही है। इसके अलावा गगरेट और ऊना के वार्ड-6 में भी ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली है। लोग सुबह 7 बजे से मतदान को पहुंच रहे है।