Follow Us:

मंडी: दिल्ली से घर लौटे व्यक्ति को निकला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र सील

बीरबल शर्मा |

मंडी जिले के ग्रीन स्टेटस पर सोमवार को खतरा मंडरा गया क्योंकि अब तक कोरोना से  पूरी तरह से मुक्त चल रहे इस जिला में सोमवार को एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है जिससे हडक़ंप मच गया है। यह व्यक्ति जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल की मकरीड़ी उपतहसील की द्रुब्बल पंचायत का बताया गया है जो 29 अप्रैल को ही दिल्ली से पास लेकर घर आया था। पास लेकर अपने घर पहुंचे इस व्यक्ति को होम क्वारटांइन में रखा गया था और रूटीन में जो बाहर से आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं उसके तहत उसका सैंपल लिया गया था।

इसकी पुष्टि करते हुए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 अस्पताल में 39 सैंपल लाए गए थे जिनमें से 37 की रिपोर्ट नेगटिव आई है जबकि एक पॉजटिव है। एक की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ जीवा नंद चौहान ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित व्यक्ति को मेडिकल टीम विधिवत कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए ला रही है। इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री और इसके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनके भी सैंपल लिए जा सकें तथा उन्हें भी होम क्वारटांइन किया जा सके।