Follow Us:

सुंदरनगर: अचानक एक तरह झुक गया पुल, स्कूल जा रहे बच्चे सहमे

सचिन |

मंडी के सुंदरनगर के अंतर्गत आते एक गांव के लिए रास्ता पुरी तरह बंद हो गया है। यहां धवाल गांव की ओर जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते पुल से आवाजाही बंद कर दी गई है। हालांकि प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा या कोई विकल्प निकाला जाएगा।

बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे जब स्कूल के बच्चे स्कूल जा रहे थे तो अचानक ये पुल एक साइड पर झुक गया औऱ हल्का से झटका लगा। गनीमत ये रही की कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन पुल के अचानक हिलने पर बच्चे सहम गए थे। इसके बाद पुल का जायजा लेकर इसे आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। गांव को जोड़ने वाला ये इकलौता पुल है।

पंचायत प्रधान स्याम लाल ठाकुर ने बताया कि जैसे ही पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली मोके पर वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग ने इस पुल से सभी लोगों की आवाजाही बन्द कर दी गई। इस पुल की मुरम्मत 1998 में वन विभाग द्वारा ही कराई गई थी, लेकिन 20 साल तक इस पुल की किसी ने भी सुधारने की कोशिश नहीं की। इस एकमात्र विकल्प पुल की दोनों छोर की स्टे वायर जंग के कारण सड़ चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।