जिला हमीरपुर पिछले कई सालों से मेडिकल कॉलेज की आस लगाए बैठा है, लेकिन सालों की तपस्या का फल इस साल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर अस्पताल में मेडिकल कॉन्सिल ऑफ इंडिया (MCI) की टीम पहुंची और मेडिकल के हर विभाग की जांच की गई।
इससे पहले भी टीम कई दफा अस्पताल की मेडिकल सुविधाओं की जांच कर चुकी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को टीम आख़िरी बार जांच करने पहुंची है। यदि ये जांच सही पाई गई तो जल्द ही यहां क्लासिस शुरू की जाएंगी। यदि कुछ कमियां पाई जाती हैं तो क्लासिस लगाने की अवधि आगे बड़ाई जा सकती है।
ग़ौरतलब है कि हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का नामकरण(राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज) हो चुका है और बस इसका बैच शुरू होने का इंतजार है। इस पर फाइनल टच के लिए जांच की जा रही है कि भविष्य में यहां ट्रेनी डॉक्टरों का भविष्य कैसा रहेगा..??