मिडे डे मील में इन दिनों बच्चों को किस तरह राशन खिलाया जा रहा है। इसका खुलासा खुद मिड-डे वर्कर और साहियका ने कर दिया है। हमीरपुर के टौणी देवी में मीड-डे वर्कर और सहायिका ने स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां स्कूल में कीड़ा युक्त राशन इस्तेमाल हो रहा है। स्कूल प्रिंसिपल इस राशन को जबरदस्ती बनाने के लिए दबाव बना रही है जबकि हम कई दफा उन्हें आगाह कर चुके हैं।
आरोप लगाते हुए वर्कर और सहायिका ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि ये राशन शनिदेव मंदिर से नीलामी के दौरान सस्ते में उठाया गया है। सुनने में यही बात सामने आती है और इसपर जरूर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमनें बकायदा स्कूल प्रिसिंपल के खिलाफ शिकायत भी की है। अब इस मामले में कितनी सचाई है ये जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
इस संदर्भ में शिक्षा अतिरिक्त उपनिदेशक एलिमेंट्री देसराज ने कहा की अभी तक ऐसी कोई ऐसी शिकायत नहीं है। यदि हमको कोई शिकायत मिलती है कि खाने में कोई कमी है तो विभाग पहले जांच करेगा।