Follow Us:

मांगों पर मिड-डे मील वर्कर की रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

एस जम्बाल |

इंटक के बैनर तले मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन ने बिलासपुर में रैली निकाली। रैली में यूनियन ने केंद्र सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया और अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। डीसी बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर उनको न्यूनतम वेतन और आवश्यकता पड़ने पर अवकाश देने की सुविधा प्रदान करने की उठाई मांग।

मिड डे मील वर्कर्ज  यूनियन का आरोप है कि उन्हें मात्र साठ रूपए दिहाड़ी देकर उनका लम्बे अर्से से शोषण किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्धारा घोषित न्यूनत्तम वेतन भी उन्हें प्रदान नन्हीं किया जा रहा है। मिड-डे मील वर्कर यूनियन के कानूनी सलाहकार भगत सिंह वर्मा ने ऐलान किया कि अगर सरकार की ओर से मिड-डे मील वर्कर्ज के हित में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।