जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवान श़हीद हुए हैं। इनमें से एक जवान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वाली का रहने वाला था। उम्मीद की जा रही है कि सभी जवानों की पार्थिव श़रीर शुक्रवार शाम तक उनके घर पहुंच सकते हैं। हालांकि, म़ौसम ख़राबी के चलते थोड़ी देर भी हो सकती है, लेकिन यदि पार्थिव श़रीर शुक्रवार को परिवारों को सुपुर्द किये जाते हैं तो शनिवार को श़हीदों को अंतिम विदाई दी जा सकती है।
कांगड़ा के ज्वाली से श़हीद हुए जवान तिलक राज को सरकार ने 20 लाख की मदद देने की बात कही है। इसी कड़ी में जयराम सरकार में मंत्री किशन कपूर भी शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे। मंत्री ने श़हीद के परिवार का ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही। वहीं, उनकी श़हादत ने हर किसी को श़ोक में डुबो दिया है।