कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार प्रदेश के टूरिज्म, बागवान और कृषकों के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है। यंहा तक कि सरकार सही समय पर गाइड लाइन तक नहीं बना पा रही है। जब केंद्र ने एक हफ्ता पहले 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट खोलने के आदेश प्रदेश सरकारों को दे दिए थे तो क्यों नहीं हिमाचल सरकार अभी तक अपनी गाईडलाइन यानी SOP जारी कर पाई।
उन्होंने कहा कि यदि 8 जून से ये सब नहीं भी खोलने थे तो क्यों नहीं बन्द रहने के ही आदेश जारी किये। सरकार गाइड लाइन तक समय पर जारी नहीं कर पा रही तो राहत तो क्या देगी। हिमाचल में फल सब्जियो का सीजन शुरू हो गया है, बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों को खाने को नहीं मिल रहा। सब्जी मंडियों में चाय खाने की दुकानें खुलनी जरूरी है। बाहर से आने वाले आढ़ती व्यापारी अपना गेस चूल्लाह साथ लेकर नही चल सकते। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले पर भी सवाल उठाए।