Follow Us:

मनरेगा दिहाड़ीदारों को सरकार का तोहफा, 120 दिन मिलेगा रोजगार

बिट्टू सूर्यवंशी |

हिमाचल प्रदेश सरकार अकुशल कामगारों और मनरेगा में काम करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट सत्र के फैसलों को ध्यान में रख़ते हुए सरकार ने इन वर्करों का रोजगार 100 दिन से बढ़ा कर 120 दिन कर दिया है। ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग ने बकायदा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

सरकार के इस तोहफे से लोगों की आर्थिकी में सुधार होगा। जानकारी के मुताबिक, मनरेगा की मौजूदा दिहाड़ी 184 रूपए मिल रही है, जिसमें एक मजदूर 100 दिन में 18 हजार 400 रूपये कमाता था, लेकिन अब 120 दिनों में 22 हजार 80 रुपये कमा सकेंगे।

लिहाज़ा, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत गुजरात में अभी भी हिमाचल से ज्यादा 150 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है, जिसमें 50 दिनों का रोजगार प्रदेश सरकार का होता है। याद रहे कि केंद्र सरकार ने इस योजना में 100 दिन के रोजगार का प्रावधान रख़ा है, इसके ऊपर जो भी रोजगार मुहैया करवाया जाए, वे प्रदेश सरकार को ख़र्च होता है।