सितंबर का महीना ख़त्म होने को है और अभी तक प्रदेश में बरसात थमने का नाम नहीं रही। लेकिन अब जल्द ही बरसात ख़त्म हो जाएगी और नॉर्मल तरीके से बाऱिश होगी। इसी बीच मौसम विभाग ने एक आगामी 21 से 24 सितंबर तक भारी बारिश का संभावना जताई है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, चंबा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अर्ल्ट जारी किया गया है।
अब आख़िरी दौर में ये जाती बारिश भी कोई बड़ा खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि मानसून की 21 से होने वाली तेज़ बारिश के बाद मानसून प्रदेश से चला जाएगा। इस माह के अंत तक प्रदेश से मानसून प्रदेश से विदाई ले लेगा।