हिमाचल प्रदेश में 30 जून 2021 तक सामाजिक न्याय औऱ अधिकारिता विभाग में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के 11600 मामले लंबित पड़े हुए है। इनमें जुलाई 2021 से 6176 आवेदन पात्रों को स्वीकृत कर दिया गया है, जबकि 5424 अभी स्वीकृति के लिए शेष हैं। हिमाचल में अपंग विधवा और परित्यता को सामाजिक पेंशन का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में पवन काजल द्वारा सामाजिक एवम न्याय अधिकारिता विभाग से पूछे गए सवाल में ये जबाब आया।