हिमाचल प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे चुका है। अब प्रदेश में नॉर्मल बारिशें जारी रहेंगी लेकिन अभी तक इसका कोई पूर्वानुमान नहीं है। आज से प्रदेश के सभी हिस्सों में मॉनसून का प्रवेश हुआ है जिसके चलते अभी हल्की बारिशें जारी रहेंगी। ये बात मौसम विज्ञान केंद्र ने कही है। इसके साथ ही देश के बाकी कई हिस्सों में भी मॉनसून पूरी तरह आ चुका है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों तक बारिश ज्यादा हो सकती है लेकिन अभी फिलहाल बारिश नॉर्मल तौर पर ही चलेगी। वहीं, मॉनसून के आने से प्रदेश के बाज़ारों में कुछ तंगी नज़र आने वाली है। पिछले 3 महीने से बाजार में मंदी का दौर जोरों पर हैं और अब मॉनसून की वज़ह से बाज़ार में नर्मी दिखेगी।