नादौन सिविल अस्पताल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के कक्ष में आकर अभद्र भाषा का उपयोग करना शुरू कर दिया।
दरअसल, डॉक्टर सविता राणा अपने कमरे में रोगियों की जांच कर रही थी। उस वक्त मनोज निवासी पनसाई जांच के लिए उनके कक्ष में पहुंचा तो उसने दीवार पर लगे एक कथित संत की फोटो देखी, जिसे देखते ही वे आग-बगूला हो गया। गुस्से में उक्त युवक ने डॉक्टर को भला बुरा कहना शुरू कर दिया औऱ उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। यहां तक डॉक्टर ने उसे लाख समझाने की कोशिश की और बताया कि वह फोटो उनके द्वारा नहीं लगाई गई, लेकिन युवक कुछ सुनने को तैयार नहीं था।
जब डॉक्टर ने उसे समझाया तो वे वीडियो बनाने लगा और काफी अनाप-शनाप बोलने लगा। बाद में बाकी लोगों ने युवक को समझाया लेकिन उसके न समझने पर वे मरीजों के चेकअप होने में अड़चने डालने लगा। ऐसा होता देख मरीजों के साथ आए लोगों ने उसे ऊंची आवाज में पूछा तो युवक ने वहां से भागने में ही भलाई समझी।
चेकअप के बाद डॉक्टर सविता राणा ने इस मामले को पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवा कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस थाना नादौन प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि कमरे में आशा राम की फोटो लगी थी, जो की अस्पताल में काफी पहले की थी।