Follow Us:

कोरोना की जंग में अपना योगदान दे रहे 1100 NCC योद्धा

पी. चंद |

कोरोना के ख़तरे के बीच लोगों को सुरक्षा चक्र में रखने के लिए जब पुलिस जवान कम पड़ गए तो हिमाचल प्रदेश में एनसीसी के कैडेट्स की सहायता ली जा रही है। हिमाचल में 1100 एनसीसी के कैडेट्स कोरोना योद्धा के रूप में सड़कों पर ड्यूटी निभा रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं।

शिमला जिला में भी 90 कैडेट्स ड्यूटी दे रहे है। इसी बीच संजौली कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाली जैनब भी रमज़ान माह में ठियोग में ड्यूटी दे रही है। एनसीसी में देश सेवा का जज़्बा लिए सड़कों पर ड्यूटी दे रही ज़ैनब 24 घण्टे में एक समय खाना खाती है। रात 2 बजे उठकर खाना बनाकर एक समय खाती है और सुबह 7 बजे ड्यूटी पर निकल जाती है।

ज़ैनब ड्यूटी ही नहीं बल्कि लोगों को कोरोना से बचने की सलाह भी दे रही है। इतना ही नहीं ये लड़की रमज़ान माह के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर में ही नवाज़ पढ़ने की अपील कर रही है। साथ ही घर को ही मस्ज़िद बनाकर नियमों का पालन करने की सलाह भी देती नज़र आ रही है।