<p>हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कोष कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा इकाई के उप-चुनाव जिला कोष धर्मशाला में वरिष्ठ उप-प्रधान रोहित सूद की अध्यक्षता में 2 नवम्बर 2019 को सम्पन्न हुए। इस चुनाव में जिला कांगड़ा के सभी उपकोषों से आए कर्मचारीयों ने जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अनिल कुमार शर्मा को प्रधान एवं कुलदीप सिंह राणा को पुनः महासचिव पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही मोहिन्द्र सिंह को मुख्य कानूनी सलाहकार, दीप चन्द राणा को मुख्य लेखा परीक्षक तथा कोशल राणा को मुख्य सलाहकार पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।<br />
<br />
नवगठित कायकारिणी में रोहित सूद वरिष्ठ उप-प्रधान, राजीव कुमार उप-प्रधान, अशोक कुमार उप-प्रधान, संजय कुमार उप-प्रधान, पंकजाक्षी शमा मुख्य सलाहकार, रमा कुमारी संगठन सचिव, सुरेश कुमारी संगठन सचिव, तिलक राज वित्त सचिव, दविन्द्र सिंह डढवाल प्रेस सचिव और दीपक कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त उपकोष बैजनाथ के आशीष कुमार गुप्ता और राजेश कुमार शर्मा, उपकोष ज्वाली की मधु बाला, जिला कोष धर्मशाला के सुभाष चंद, सरोज कुमारी, कान्ता देवी, उपकोष नूरपुर के प्रहलाद सिंह और प्रवीण कुमार चौहान, उपकोष पालमपुर के काली दास, उपकोष कस्बा कोटला के राजेश कुमार, उपकोष धीरा के विकास कुमार, उपकोष बड़ोह के सुशील कुमार, उपकोष जयसिंहपुर के अशोक कुमार, उपकोष रक्कड़ की सपना देवी और उपकोष इन्दौरा की रोहिणी देवी को मनोनीत सदस्य के रूप में चुना गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के प्रधान अनिल कुमार शर्मा ने जिला के सभी उपकोष से आए हुए प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों का धन्यावाद किया और संघ की एकता बनाए रखने के लिए आह्वान किया।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4663).jpeg” style=”height:800px; width:700px” /></p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…