Follow Us:

पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 2 जनवरी है आख़िरी तारिख़

पी. चंद |

पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद आज से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है। जिला परिषद के लिए नामांकन एसडीएम शिमला ग्रामीण कार्यालय में हुआ। नामांकन के लिए सुबह से एसडीएम कार्यालय के बाहर नेताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही।

बलदेया वार्ड से जिला परिषद के लिए मीना वर्मा ने नामांकन भरा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चुनाव में जीत हासिल होती है तो वार्ड का चहुमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। घन्नाति वार्ड से प्रभा वर्मा ने बसन्तपुर वार्ड से कुलदीप कुमार ने नामांकन भरा। चुनावी रण में कूदे सभी प्रत्याशियों ने अपने वार्ड में विकास का दम भरा है।

प्रत्याशी 31 दिसंबर, एक और दो जनवरी को दिन में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नाम वापस लेने का समय पूरा होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 17, 19 और 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी।