आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद और पंचायत के लिए नामांकन जारी है जबकि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होनी है। इसी बीच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी दे दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में पुलिस के 17 हजार कर्मचारी ड्यूटी देंगे। एक हजार जवान अति विशिष्ट परिस्थितियों में कारणवश अवकाश पर हो सकते हैं या फिर मंत्रियों, विधायकों के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रदेश पुलिस की ओर से सभी स्तर के जवानों, अधिकारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है।
अवकाश पर गए लोगों को वापस बुला लिया गया है। इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से लिखित आदेश जारी किए गए हैं। जिनमें जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाले पंचायती राज चुनाव के तहत नगर निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवकाश रदद् किए गए हैं, क्योंकि राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा के चलते ऐसे आदेश जारी किए गए हैं।