हिमाचल से बाहर फंसे लोगों को घर वापस लाने का प्रयास लगातार जारी है। इसी के चलते कल यानी रविवार को 1.30 बजे महाराष्ट्र से पठानकोट ट्रेन आएगी जिसमें 448 हिमाचलियों की घर वापसी हो रही है। कांगड़ा एडीएम मस्त राम भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी और कहा कि जिला प्रशासन के पास जो लिस्ट आई है उसमें 448 लोगों के नाम है। लेकिन माना जा रहा है कि इससे ज्यादा लोग भी हो सकते हैं।
बहरहाल ट्रेन में बिलासपुर के 32, चंबा के 25, हमीरपुर के 83, कांगड़ा के 183 ,किन्नौर के 3 , कुल्लू के 7, मंडी के 85, शिमला के 14 , सिरमौर के 9 ,सोलन के 12 और ऊना के 31 लोगों की घर वापसी हो रही है। सभी लोगो की आइसोलेशन में रखा जाना है और उनकी स्वास्थ्य जांच होनी है। स्वस्थ होने पर ही लोगों को उनके घर होम क्वारंटीन दिया जाएगा।