राज्य सरकार ने नाइजीरियाई समुद्री लुटेरों के चंगुल से तीन हिमाचली युवाओं की सुरक्षित रिहाई के लिए मामला भारत सरकार से उठाया है। विदेश मंत्रालय के पश्चिम अफ्रीका डिवीजन को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर फिरौती के लिए अपहरण किए गए राज्य के तीन युवाओं की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित बनाने के लिए केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने उम्मीद जताई की केन्द्र सरकार शीघ्र कार्रवाई करेगी और बन्धकों को सुरक्षित रिहा करवाएगी। उन्होंने उपायुक्त स्तर पर मामले को उठाकर तुरन्त से प्रभावी कदम उठाने के लिए आग्रह किया है ताकि बन्धकों को तत्काल छुड़ाया जा सके। राज्य सरकार ने कहा कि कांगड़ा के उपायुक्त द्वारा की गई रिपोर्ट की पुष्टि के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सम्बन्ध रखने वाले तीन युवाओं-सुशील कुमार, पंकज कुमार तथा अजय कुमार का नाईजीरियाई समुद्री लुटेरों द्वारा अपहरण किया गया है।