Follow Us:

हिमाचल में सस्ता होगा पेट्रोल-डीज़ल, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में अब जल्द ही पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। हिमाचल सरकार जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी कर सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी। दरअसल, निर्वाचन आयोग ने हिमाचल सरकार को पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने की मंजूरी दे दी है।

हिमाचल कैबिनेट में 11 अक्टूबर महीन में वैट घटाने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, आदर्श आचार सहिंता के चलते ये फैसला लागू होने से लटक गया था। अब मतदान के बाद आयोग ने सरकार को 1 प्रतिशत वैट कम करने की मंजूरी दे दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल करीब 60 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 50 पैसे सस्ता हो सकता है।

वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से उपभोक्ताओं को कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। हिमाचल में पेट्रोल पर 27 और डीजल पर 16 प्रतिशत वैट है। देश में डिजल और पेट्रोल महंगा होने के बाद प्रदेश सरकार ने एक फीसदी वैट कम करने का फैसला लिया था।