हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस बार 12वीं में सबसे ज्यादा अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम के साहिल कतनाने हमीरपुर (98%) और मंडी के विक्रांत रेवल(98%) ने टॉप मारा है। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम 96.6 % अंकों के साथ सेजल आरोड़ा और आर्ट्स स्ट्रीम में 95.6 % अंकों के साथ अक्षमा ठाकुर हमीरपुर ने टॉप किया है।
यही नहीं, 12वीं के परिक्षा परिणामों ने हजारों छात्रों को झटका भी दिया है। 12वीं में तीनों स्ट्रीम्स को मिलाकर कुल 13 हजार 167 बच्चे फेल हुए हैं, जबकि 15 हजार 785 बच्चों की कंपार्टमेंट्स आईं हैं। इस बार कुल 98 हजार 281 विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी, जिसका कुल सफल परिणाम 70.18 फीसदी रहा है।
तीनों स्ट्रीम्स के सेकंड टॉपर्स
साइंस- हमीरपुर की समृद्धि सेजल और कांगड़ा धमेटा के प्रांजल राणा ने हासिल किये 97.8%
कॉमर्स- सिरमौर की प्राची चौहान ने हासिल किए 96.2%
आर्ट्स- चंबा की गरिमा महाजन ने हासिल किए 95.4%
ये रहे तीसरे नंबर के टॉपर्स
साइंस- कांगड़ा नौरा से एम अखिल राणा ने हासिल किए 97.4%
कॉमर्स- सिरमौर के सक्षम लोहिया ने हासिल किए 95.4%
आर्ट्स- चंबा के केवल ने हासिल किए 94.6%