गर्मी के मौसम में पांवटा साहिब में धुएं का क़हर छाने लगा है। इस धुएं की वज़ह कोई ओर नहीं… शहर में लगी आग है। दरअसल, यहां शरारती तत्वों ने नगर परिषद के हज़ारों टन कचरे में आग लगा दी। देख़ते ही देख़ते कचरे में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग 1 किलोमीटर तक फैल। इस आग से धुएं के बड़े गुब्बार उठ रहे हैं जो सीधे श़हर को प्रभावित कर रहे हैं।
हालांकि, मौके पर दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। लेकिन आग काफी ज्यादा हो चुकी है और उसपर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं। मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या नगर परिषद का सदस्य मौजूद नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सवाल उठाएं हैं कि यमुना के किनारे डंपिग साइट है जिससे नदी में बहती हवा से सारा धुंआ शहर पर जा रहा है। इसके साथ ही उन लोगों पर कार्रवाई होने चाहिए जो भी पर्यावरण की हत्या के ज़िम्मेदार हैं।