Follow Us:

नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, बैठक में हंगामा

नवनीत बत्ता |

पावंटा नगर परिषद में बुधवार को पार्षदों की बैठक में हंगामा हुआ। कांग्रेस के पार्षदों ने उपाध्यक्ष के साथ-साथ अध्यक्षा को भी अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की । कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि 67 लाख के सफाई ठेके में 33 लाख रुपए की कमीशन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पास पहुंची है। एक वीडियो में उनका भ्रष्टाचार उजागर हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए।

याद रहे कि सफाई कर्मचारियों से कमीशन को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उपाध्यक्ष और अध्यक्षा के पति एक सफाई ठेकेदार से 2 लोगों की तनख्वाह देने की बात कर रहे थे। संजय सिंघल ने बताया कि जोरदार हंगामे के बीच 5 पार्षदों ने अध्यक्षा कृष्णा धीमान का इस्तीफा मांगा और उसके बाद चर्चा शुरू करने की बात कही। सदन छोड़ने वाले सभी पार्षदों ने आरोप लगाए कि आज की बैठक में बिना किसी अध्यक्षता के की जा रही थी इतना ही नहीं बैठक में 67 लाख रुपए का सफाई ठेका जो पहले ही दिया जा चुका है उस पर पार्षदों के हस्ताक्षर लेने के लिए बैठक की गई ।