हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद इसे दोबारा करवाने की कवायद जोरों पर हैं। इसी बीच ख़बर है कि अगले महीने यानी सितंबर में पुलिस भर्ती परीक्षाएं ली जा सकती हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा में जैमर लगाएं जाएंगे, ताकि नकल न हो। इस संबंध में सोमवार को एक बैठक भी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी औऱ अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन नहीं दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड मौके पर ही मिलेंगे औऱ अभ्यर्थियों को SMS या ई-मेल के जरिये सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए एक फोटो औऱ एक प्रूफ साथ में लाना पड़ेगा। इसके साथ ही परीक्षा में फोन आदि सभी चीजों का ख़्याल रखा जाएगा औऱ हर अभ्यर्थी की जांच की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया था। पुलिस ने नकली अभ्यर्थियों को रंगेहाथ पकड़ा था जो दूसरे छात्रों के बजाये पेपर देने जा रहे थे। इसी के मद्देनज़र 11 अगस्त को पुलिस भर्ती रद्द कर दी गई थी औऱ अभी तक इस मामले में 29 लोगों की ग़िरफ्तार किया गया है।