हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश से अब युवा भी परेशान होने लगे हैं। प्रदेश में पुलिस भर्ती चल रही है और इसी के चलते बारिश होने से उन्हें ग्राउंड टेस्ट में भी दिक्कतें आ रही हैं। मंगलवार को हमीरपुर में बारिश के चलते कुछ ग्राउंड टेस्ट नहीं हो पाए और उन्हें अब सिंथेटिक कोट में करवाने की बात सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, बारिश के मद्देनज़र हमीरपुर में 500 युवाओं को भर्ती के लिए बुलाया गया था। इनमें क़रीब 400 अभ्यर्थियों तो समय रहते ग्राउंड कर लिया, लेकिन ज्यादा बारिश होने के चलते कुछ युवाओं का ग्राउंड टेस्ट नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि यदि मौसम साफ़ नहीं हुआ तो ये उनका टेस्ट सिंथेटिक ग्राउंड अणु में करवाया जाएगा।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा की हमने भर्ती दौड़ इवेंट को छोड़कर बाकी इवेंट पूरे कर लिए हैं। दौड़ का इवेंट अणु सिन्थेटिक ट्रैक में करवाएंगे। ग्राउंड पूरी तरह पानी से भर गया है जिसके चलते अब यहां टेस्ट लेना सही नहीं।