राहुल गांधी के शिमला दौरे पर हुआ थप्पड़कांड अब बढ़ता ही जा रहा है। अब महिला पुलिसकर्मी शिमला सदर थाने में पहुंच चुकी है और एसपी शिमला की अगुवाई में एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसपी शिमला सौम्या ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज होगी और विधायक तथा महिला कॉन्सटेबल से पूछताछ की जाएगी।
मामला दर्ज करने के बाद एसपी मीडिया से रूबरू होंगी और मामले की सारी जानकारी देंगी। गौरतलब है मामले के बाद आशा कुमारी ने माफी तो नहीं मांगी, लेकिन महिला पुलिसकर्मी पर बदलसलूकी के आरोप जड़ दिये। इसके बाद पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है और अब मामले की जांच की जाएगी।