चुनाव के बाद हिमाचल पुलिस ने कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए फ़िजिकल टेस्ट की डेट्स घोषित कर दी हैं। 18 जून यानी कल से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 22 जुलाई तक चलेंगी। हर जिले में अलग-अलग भर्ती शेड्यूल जारी हुआ है। सबसे पहले शुरुआत किन्नौर जिले से की गई है जहां 18 जून को भर्ती का ग्राउंड टेस्ट होना है। यहां देख़ें लिस्ट…
- किन्नौर- 18 जून
- शिमला- 22 जून से लेकर 28 जून तक
- सोलन- 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक
- सिरमौर- 8 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक
- कांगड़ा- 20 जून से लेकर 7 जुलाई तक
- चंबा- 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक
- ऊना- 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक
- मंडी- 20 जून से लेकर 29 जून तक
- बिलासपुर- 3 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक
- हमीरपुर- 16 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक
इसके साथ ही अभी कुल्लू औऱ लाहौल स्पीति जिले के डेट शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। आगामी दिनों में इन जगहों पर भर्ती की डेट्स का ऐलान कर दिया जाएगा। जिन युवाओं ने भी अपने-अपने जिले से भर्ती के फॉर्म भरे थे वे अपने रोल नंबर के हिसाब से आदेश पर भर्ती दे सकते हैं। किसी संबंधित जानकारी के आप www.hppolice.gov.in की साइट पर चेक कर सकते हैं।